General knowledge question answer set – 7
Important selected general knowledge question answer set for all type competitive exam preparation.
जन्तू विज्ञान का पितामाह कौन है – अरस्तु
वनस्पति विज्ञान का पितामाह कौन है – थियोप्रेस्टस
टमाटर किसके कारण लाल होता है – लाइकोपीन
विषाणु या वायरस की खोज किसने की – इवानोवस्की
जीवाणु की खोज किसने की – ल्यूवेनहाक
कोशिका की खोज किसने की – राबर्ट हुक ने
शरीर के रक्त का भण्डार किस अंग को कहते है – तिल्ली
दूध में कौन सा प्रोटीन व अम्ल पाया जाता है – क्रमशः केसीन व लेक्टिक अम्ल
आत्महत्या की थैली किसे कहा जाता है – लाइसोसोम
केसर पौधे की किस भाग से प्राप्त होते है – पुष्प से
सिनकोना पौधे किस भाग से प्राप्त होता है – छाल
लौंग पौधे किस भाग से प्राप्त होता है – कली से
इन्सुलिन का अविष्कारक कौन था – बैंटिग एवं बेस्ट
स्टेथेस्कोप का अविष्कारक कौन था – लेनेक
केस्कोग्राफ का अविष्कारक कौन था – जे.सी.बोस
जल में घुलनशील विटामिन कौन सा है – विटामिन बी व सी
हाइड्रोपैथी किसे कहते है – जल चिकित्सा को ;।तज व िहतवूपदह चसंदज ूपजीवनज ेवपसद्ध
हाइड्रोपोनिक्स किससे सम्बन्धित है – हाइड्रोपोनिक्स में जल में पौधों को उगाया जाता है
पृथ्वी को छोड़कर अन्य ग्रहों पर जीवन की संभावनाओं का अध्ययन – एक्स साइलोजी में
भूकम्प का अध्ययन क्या कहलाता है – सिस्मोलोजी
मीट्रियोलोजी किससे सम्बन्धित है – मौसम के अध्ययन से
फूलों का अध्ययन क्या कहलाता है – एन्थोलोजी
पैलीआन्टोलोजी में किसका अध्ययन करते है – जीवाश्मों
आन्कोलाजी में किसका अध्ययन किया जाता है – कैंसर
अर्निथोलोजी में किसका अध्ययन किया जाता है – पक्षियों पर
शब्दकोश संलकन क्या कहलाता है – लैक्सिकोग्राफ
डाक-टिकट संग्रह को क्या कहते है – फिलैटली
न्यूमिसमेटिक्स में किसका अध्ययन किया जाता है – पुराने सिक्कों का
आर्थोपेडिक्स में किसका अध्ययन किया जाता है – अस्थि विकलांगता का
आस्टियोलोजी में किसका अध्ययन किया जाता है – हड्डियों का
फिलोलोजी किसका अध्ययन किया जाता है – भाषा विज्ञान
टेलिविजन का अविष्कारक कौन था – जे.एल.बेयर्ड
हवाई जहाज किसने बनाया – राइट बंधु
टेलिफोन का अविष्कारक कौन था – ग्राह्म बैल
सैफ्टि लैप किसने बनाया – डेबी
रेडियों का अविष्कारक कौन था – मारकोनी
ट्रांजिस्टर का आवष्किारक कौन था – शोक्ले तथा बार्डीन
कम्प्यूटर का आवष्किारक कौन था – चाल्स बेवेज
हेलिकाॅप्टर का आवष्किारक कौन था – ब्रैकेट
फाउन्टेन पैन तथा बाॅल पैन का आवष्किारक कौन था – वाटर मेन व सी. बीरो
लाउड स्पीकर का आवष्किारक कौन था – शार्ट
टेलिग्राफ कोड का अविष्कारक कौन था – सैमुअल मोर्स
रिवाल्वर का आवष्किारक कौन था – सैमुअल कोल्ट
अंधों के लिए लिपि का विकास किसने किया – लुई ब्रेल
शार्टहैन्ड का विकास किसने किया – आइजक पिटमैन
सेफ्टी पिन का अविष्कारक कौन था – हस्र्ट
साइकिल, स्कूटर, मोटर साइकिल के अविष्कारक कौन थे – मैकमिलन, ब्रैडशो तथा बटलर
परमाणु बम किसने बनाया – आटोहोन
हाइड्रोजन बम किसने बनाया – एडवर्ड टेलर
डी.डी.टी. की खोज किसने की – पाल मुलर
टाइपराइटर का अविष्कारक कौन था – सोलेस
रडार का आविष्कारक कौन था – टेलर तथा यंग
सिंलाई मशीन का अविष्कारक कौन था – बी. शिमोनियर
विद्युत बल्ब व ग्रामोफोन किसने बनाया – एडीसन
एलौपैथी का पितामाह किसे कहते है – डा0 हिप्पोकेटस
होमोपैथी का पितामाह किसे कहते है – डा0 हैनीमैन
आॅक्सीजन का खोजकर्ता कौन था – शीले तथा प्रिस्टले
पहाड़ों में दाल देर से गलने का क्या कारण है- कम वायुमण्डल दाब के कारण जल का क्वथनांक कम होना
सेल का अविष्कारक कौन था – वोल्टा
भाप का इंजन किसने बनाया – जेम्स वाट
रेडियन की खोज किसने की – मेडम क्यूरी व पियरे क्यूरी
रेल रंजन की खोज किसने की – स्टोफेन्सन ने
रेडियोएक्टिवता की खोज किसने की – हेनरी बेकुरल
होलाग्राफ तकनीक की खोज किसने की – डा0 लिपमैन
आधुनिक होलोग्राफी का पिता – डेनेस गबोर
डायनमो किसने बनाया – फैराडे
ट्रांसफार्मर का अविष्कारका कौन था – फैराडे
लेसर का अविष्कारका कौन था – टी.एच. मेमन
मेसर का अविष्कारका कौन था – चाल्र्स टाउन्स
बेरोमीटर का अविष्कारका कौन था – टारीसेली
डाॅक्टरी थर्मामीटर व थर्मामीटर के अविष्कारक कौन थे – फारेनहाइट व गेलीलियो
माइक्रोस्कोप व टेलीस्कोप के अविष्कारक थे – राबर्ट हुक व गेलीलियों
सर्वप्रथम किसने पानी के जहाज में बैठकर विश्व का चक्कर लगाया – मैगलेन
कुतुबनुमा (कम्पास) का अविष्कारका कौन था – मार्कोपोलो
थर्मस फलास्क का अविष्कारक कौन था – डेवार
कीमोथिरैपी द्वारा किसकी चिकित्सा की जाती है – कैंसर
हिस्टोलोजी में किसका अध्ययन किया जाता है – उतकों का
माइकोलोजी में किसका अध्ययन किया जाता है – कवकों या फफुदों का
वायुमण्डलीय दाब किस यंत्र द्वारा मापते है – बैरोमीटर
बोलोमीटर द्वारा क्या नापा जाता है – अति उच्च ताप
किस यंत्र द्वारा हृदय की गति की जांच करते है – कार्डियोग्राफ
आॅपटिकल फाइबर का आवष्किार कौन था – नरेन्द्र कपानी
कोनोमीटर से क्या नाप जाता है – समय
केस्कोग्राफ द्वारा क्या नापा जाता है – पौधों की वृद्धि
फैदोमीटर से क्या नापा जाता है – समुद्र की गहराई
द्रवों का आपेक्षित घनत्व किस यंत्र द्वारा नापा जाता है – हाइड्रोमीटर
वायुमण्डल की आद्रता किस यंत्र द्वारा नापी जाती है – हाइग्रोमीटर
दूध की शुद्धता किस यंत्र द्वारा नापी जाती है – लैक्टोमीटर
समुद्र के अन्दर से बाहर देखने के लिए किस यंत्र का प्रयोग करते है – पेरिस्कोप
आकाशीय बिजली से भवनों की रक्षा के लिए किस का प्रयोग करते है – तडित चालक
तडित चालक किस धातु का बना होता है – ताबा
पायरोमीटर से क्या नापा जाता है – उच्च ताप
झूठ पकड़ने वाले यंत्र को क्या कहा जाता है – पालीग्राफ
भूकम्प की तीव्रता किस यंत्र से नापते हैं – सिस्मोग्राफ
सिस्मोग्राफ में किस पैमाने का प्रयोग किया जाता है – रिक्टर पैमाना
दूर स्थित पर्वतों की ऊचाई नापने के लिए किस यंत्र का प्रयोग किया जाता – सैक्सटेन्ट
किस यंत्र के द्वारा उच्च विभव को निम्न विभव में बदलते है – ट्रांसफार्मर
मानचित्र में दो स्थनों के मध्य की दूरी किस यंत्र द्वारा नापते है – अपीसोमीटर
मानचित्र में बड़ा छोटा करने के लिए किस यंत्र का प्रयोग होता है – पैण्टोग्राफ
वायुमण्डलीय दाब का मात्रक क्या है – बार
गैंसों का दाब किस यंत्र द्वारा मापते है – मैनोमीटर
ध्वनि की तीव्रता मापने की इकाई क्या है – डेसीबल
हार्सपावर किसका मात्रक है – शक्ति का
ऐनिमोमीटर का प्रयोग किसके लिए करते है – वायु की गति एवं दिशा नापने में