RO/ARO Exam 2015 Solved Question Paper – Download in PDF

0

26. साधारणत: ओरोबैंकी खरपतवार पाया जाता है– 
(a) तंबाकू के खेत में (b) चना के खेत में (c) धान के खेत में (d) गेहूं के खेत में (Ans : a)

27. भारत में जनसंख्या घनत्व– 

(a) निरंतर बढ़ा है (b) लगभग स्थिर रहा है
(c) कुछ कम हुआ है (d) पहले बढ़ा है और फिर 1991 के पश्चात घटा है (Ans : a)

28. ब्रिटिश वस्तुओं के बहिष्कार को राष्ट्रीय नीति के रूप में अपनाया गया था– 
(a) 1899 में (b) 1901 में (c) 1903 में (d) 1905 में (Ans : d)

29. ‘फूट डालो और राज्य करो’ की रणनीति अपनाई गई थी– 
(a) लॉर्ड कर्जन द्वारा (b) लॉर्ड मिंटो द्वारा (c) लॉर्ड डलहौजी द्वारा (d) लॉर्ड वेलेजली द्वारा (Ans : a)

30. गदर पार्टी का मुख्यालय था– 
(a) सैन फ्रान्सिको में (b) न्यूयॉर्क में (c) मद्रास में (d) कलकत्ता में (Ans : a)

31. बासमती चावल की रोपाई हेतु उपयुक्त बीज दर है– 
(a) 45-50 कि.ग्रा. प्रति हेक्टेयर (b) 20-30 कि.ग्रा. प्रति हेक्टेयर 
(c) 15-20 कि.ग्रा. प्रति हेक्टेयर (d) 05-10 कि.ग्रा. प्रति हेक्टेयर (Ans : b)

32. ‘मुद्रा’ के अवमूल्यन का परिणाम है– 
(a) देश में आयात एवं निर्यात का बढ़ना (b) देश में आयात एवं निर्यात का घटना 
(c) देश में निर्यात का बढ़ना एवं आयात का घटना (d) देश में आयात का बढ़ना एवं निर्यात का घटना (Ans : c)

33. 31 मार्च, 2015 तक निम्नलिखित में से किस गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्था को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा व्यापारिक बैंक खोलने का लाइसेंस दिया गया? 
(a) रिलायंस कैपिटल (b) बजाज कैपिटल (c) आइ.डी.एफ.सी. (d) आइ.एफ.सी.आई. (Ans : d)

34. भारत में दीर्घकालीन राजकोषीय नीति की घोषणा किस वित्त मंत्री द्वारा की गई? 
(a) वी. पी. ​​सिहं (b) पी. चिदंबरम (c) डॉ. मनमोहन सिंह (d) यशवंत सिन्हा (Ans : a)

35. निम्नलिखित में से कौन-सा प्रत्यक्ष कर है? 
(a) विक्रय-कर (b) एक्साइज ड्यूटी (c) कस्टम ड्यूटी (d) सम्पदा कर (Ans : d)

36. किस राज्य सरकार के व्यापार का संचालन भारतीय रिजर्व बैंक नहीं करता है? 
(a) नागालैंड (b) जम्मू-कश्मीर (c) पंजाब (d) असम (Ans : b)

37. भारत में किसने आमदनी पर कर की शुरुआत की थी? 
(a) सर चार्ल्स वुड (b) लॉर्ड मैकहेल (c) जेम्स विल्सन (d) विलियम जोंस (Ans : c)

38. पेमेंट ऑफ ग्रैच्यूटी ऐक्ट, 1972 के अनुसार ग्रैच्यूटी भुगतान की अधिकतम सीमा क्या है? 
(a) 3 लाख (b) 7.50 लाख (c) 10 लाख (d) 10.50 लाख (Ans : c)

39. ‘पैन’ के प्रारंभ में पांच अंग्रेजी के अक्षर होते हैं, जैसे AFZPK 7190 K इसमें P दर्शाता है– 
(a) व्यक्तिगत (b) फर्म (c) अविभाजित हिंदू परिवार (d) व्यक्तियों का समूह (Ans : a)

40. 2011 में सूक्ष्म वित्त संस्थाएं (माइक्रो-फाइनैंस इंस्टीट्यूशन) निम्नलिखित में से किसकी सिफारिश पर स्थापित की गईं? 
(a) मालेगाम समिति (b) गोइपोरिया समिति (c) रंगराजन समिति (d) बैंकिंग रिफॉर्म्स समिति (Ans : a)

41. ‘प्रधानमंत्री जन धन योजना’ के लिए निम्नलिखित में से क्या सत्य है? 
दुर्घटना बीमा – जीवन बीमा 
(a) 100000 – 3000 
(b) 30000 – 100000 
(c) 30000 – 10000 
(d) 130000 – 100000 (Ans : a)

42. भारत में प्रभावित साक्षरता-दर की गणना की जाती है– 
(a) कुल जनसंख्या से (b) बच्चों की जनसंख्या से 
(c) वयस्कों की जनसंख्या से (d) 7 वर्ष की उम्र के ऊपर की जनसंख्या से (Ans : d)

43. निम्नलिखित में से किस कार्य से पारिस्थितिक संतुलन बिगड़ता है? 
(a) लकड़ी काटना (b) सामाजिक वानिकी (c) वन-महोत्सव (d) वनरोपण (Ans : a)

44. ‘ह्यूमस’ उदाहरण है– 
(a) मृदा संरचना का (b) क्रिस्टैलॉइड का (c) जैविक कोलॉइड का (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं (Ans : a)

45. शुष्कता दशा संदर्भित है– 
(a) निम्न ताप से (b) निम्न आर्द्रता से (c) उच्च वाष्पन से (d) अति उच्च ताप से (Ans : b)

46. पारिस्थितिकी निम्नलिखित के बीच पारस्परिक संबंधों का अध्ययन है– 
(a) जीव और वातावरण (b) मनुष्य और वन (c) मुदा और जल (d) पति और पत्नी (Ans : a)

47. मृदाक्षरण को रोका जा सकता है– 
(a) सघन वर्षा से (b) वननाशन से (c) वनरोपण से (d) अतिचारण (Ans : c)

48. लखनऊ जिले की सीमा निम्नलिखित में से किस जिले की सीमा को स्पर्श नहीं करती है? 
(a) बलिया (b) उन्नाव (c) हरदोई (d) बाराबंकी (Ans : a)

49. उत्तर प्रदेश में कृषि उत्पादन बढ़ाने में कौन सा कारक सबसे अधिक प्रभावी है? 
(a) उन्नतम किस्म के बीजों का बढ़ता प्रयोग (b) कृषि-सेवा केंद्रों का विकास 
(c) कृषि-साख सुविधा (d) किसान क्रेडिट कार्ड योजना (Ans : a)

50. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत की कुल जनसंख्या में नगरीय जनसंख्या का कितना प्रतिशत है? 
(a) 31.8% (b) 30.8% (c) 32.2% (d) 31.2% (Ans : d)

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More